राजनाथ सिंह के साथ बैठक में विपक्षी सांसदों ने अग्निवीर स्कीम’ पर जताई चिंता

राजनाथ सिंह के साथ बैठक में विपक्षी सांसदों ने अग्निवीर स्कीम’ पर जताई आपत्ति
विपक्ष के सांसदों ने सोमवार यानी आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक में सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए नई अग्निपथ स्कीम को लेकर आपत्ति जताई। राजनाथ सिंह आज संसद में रक्षा सलाहकार समिति की बैठक का नेतृत्व कर रहे थे, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के चार सांसदों समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के 12 सांसद उपस्थित रहे।
बैठक में इन नेताओं ने लिया हिस्सा 
बैठक में हिस्सा लेने वाले कुछ सदस्यों में त्रिमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और सौगत रॉय शामिल, राकांपा से सुप्रिया सुले, कांग्रेस से रजनी पाटिल, शक्ति सिंह गोहिल और मनीष तिवारी, RJD से एडी सिंह और BJP से रंजनबेन भट्ट और राम भाई मोखरिया मौजूद थे।
अग्निपथ स्कीम पर विपक्ष ने जताई चिंता
रक्षा सलाहकार समिति की बैठक में विस्तार से प्रेजेंटेशन भी दिया गया। बैठक के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि, “यह एक बहुत अच्छी बैठक थी।” हालांकि, विपक्षी दलों ने अग्निपथ योजना को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने देश में ‘भारी बेरोजगारी’ को इस स्कीम के लिए बड़े तादाद में आवेदनों की वजह बताया।
Previous articleघोषित हो गया JEE Main का रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड
Next articleGotabaya Flees To Maldives: राष्ट्रपति राजपक्षे परिवार के साथ तड़के भाग कर पहुंचे मालदीव