नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए विपक्षी दलों के नेता गठबंधन और ‘न्यूनतम साझा कार्यक्रम’ को तय करने के लिए बुधवार यानी आज को बैठक करेंगे. यह बैठक संसद एनेक्सी में होगी, जहां बीजेपी को मात देने के लिए विपक्षी दल सामूहिक रणनीति बनाएंगे. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू सहित तमाम विपक्षी नेता मौजूद रहेंगे.
बता दें, कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को मात देने के लिए विपक्षी दल एकजुट होने की बात करेंगे. जिससे मोदी सरकार को हटाने में कामयाबी मिल सके. इससे पहले 13 फरवरी को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर एक बैठक की गई थी. इस बैठक में कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी नेता भी शामिल हुए थे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला आपसी बातचीत कर न्यूनतम साझा कार्यक्रम करने का सोच रहे हैं.
गौरतलब है कि राहुल गांधी पहले भी बीजेपी को हारने के लिए गठबंधन की बात और न्यूनतम साझा कार्यक्रम का प्रस्ताव के बारे मे कह चुके हैं।