भोपाल, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना संकट के बीच भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कहां हैं? इन दिनों साध्वी का नदारद रहना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन हुआ है। विपक्ष ने कोरोना महामारी में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के संसदीय क्षेत्र से नदारद रहने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी के समय आम जनता को संकट में छोड़कर सांसद का गायब होना बेहद चिंताजनक है। सांसद महोदया क्षेत्र में होती तो भोपाल के मजदूर, आमजन जो दूसरे प्रदेशो में फंसे है उन्हें घर वापस लाने में मदद हो सकती थी।
सांसद के गायब होने के साथ ही लोगों की आशा खत्म हो गई है। भोपाल सांसद की जनता के प्रति बेरुखी से आमजन परेशान है। आज वे लोगों के बीच होती तो दूसरे राज्यों में फंसे भोपाल के मजदूरों को वापस लाने के लिए तेजी से प्रयास होते, ई पास की व्यवस्था होती। अचानक गायब होकर साध्वी ने लोगों के सारे सपने लूट लिए, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
पढ़ें: Unplanned Lockdown के आरोप लगाने के बाद Sonia Gandhi का केंद्र से सवाल- 17 मई के बाद क्या होगा
संकट के समय भोपाल सांसद का गायब होना दुर्भाग्यपूर्ण है सांसद की बेरूखी से गरीब , आमजन , परेशान हैं। इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति।।#Pcsharmainc pic.twitter.com/AvWWA6p0ZB
— P C Sharma (@pcsharmainc) May 14, 2020
शर्मा ने कहा कि जब सांसद को जनता की मदद के लिए आगे आना था तब वो गायब हैं और जो दिग्विजय सिंह चुनाव हार गए थे, वो लगातार जनता की मदद के लिए मैदान में है। पूर्व मंत्री ने कहा कि शिवराज जी तो कहते है कि कोरोना ज्यादा खतरनाक नहीं है, तो फिर मुख्यमंत्री शिवराज को मंत्रालय से बाहर निकलना चाहिए। लोगों से मिलना चाहिए उनकी परेशानियों को दूर करना चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज क्यों मंत्रालय से बाहर नहीं आ रहे है। जब कोरोना खतरनाक नहीं है तो फिर क्यों लॉकडाउन जारी है, उसे हटा देना चाहिए।
पढ़ें: सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों पर अमित शाह ने कहा-मुझे कोई बीमारी नहीं.. मैं पूरी तरह ठीक हूं
पीसी शर्मा ने शिवराज सरकार से इस संकट की घड़ी में लोगों को राहत देने के लिए तीन माह के बिजली के बिल, रोड टैक्स, प्रापर्टी टैक्स, बच्चों की स्कूलों की फीस माफ करने की मांग की है। बता दें कि कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने अभी से ही उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपचुनाव को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जिस दिन से राज्य में कांग्रेस की सरकार गिरी है उस दिन से कांग्रेस की वापसी की तैयारी शुरू हो गई है। भाजपा के कैंडिडेट फिक्स हैं, जो कांग्रेस के बागी है वही भाजपा से लड़ेंगे लेकिन कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंकेगी।