उत्तराखंड के 5 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए बाकी राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने देशभर के लिए ताजा अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कई जगह बारिश और तेज हवाएं चलीं। यहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर में इसके बाद 19 मई तक मौसम शुष्क रहने वाला है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए ओलावृष्टि और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं। अन्य जिलों में यलो अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी और राजस्थान में धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि के आसार हैं। 16 मई तक दोनों राज्यों के इन इलाकों में इसी तरह का मौसम रह सकता है। पूर्वी यूपी और राजस्थान में तेज हवाएं भी चलने जा रही हैं। पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से, तमिलनाडु और कर्नाटक के भीतरी भागों में आंधी और बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के मध्य हिस्से, केरल में भी बारिश हुई। झारखंड, मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से और महाराष्ट्र के मध्यवर्ती इलाकों में ओलावृष्टि भी देखी गई।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी और राजस्थान के दक्षिणी इलाकों में चक्रवात बना हुआ है। इससे 14 मई तक पूर्वी और देश के मध्य इलाके में बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की स्थिति बन सकती है। दक्षिणी भारत में भी 16 मई तक बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

16 मई के बाद उत्तर और पश्चिम भारत में फिर गर्मी बढ़ने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। मॉनसून आमतौर पर 1 जून को केरल पहुंचता है। यानी अभी मई के बाकी दिनों और जून में उत्तर, पूर्वी और पश्चिम भारत में गर्मी बनी रहने वाली है। मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि इस बार ज्यादा दिनों तक हीटवेव चलेगी। हालांकि, मॉनसून में औसत से ज्यादा बारिश होने का भी मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles