नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. राहुल ने ट्वीट करके लिखा कि अमेठी में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन वह 2010 में ही कर चुके हैं और वहां पिछले कई सालों से छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है. इसके बाद ही ट्विटर पर स्मृति ईरानी ने राहुल के के दावे पर सवाल उठाया है.
प्रधानमंत्री जी,
अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था।
पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है।
कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला।
क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 4, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए स्मृति ने 2010 की 2 न्यूज रिपोर्ट को शेयर किया. उन्होंने पूछा, आपको डर इतना है कि अमेठी में विकास हो रहा है कि आपने ये देखने की तकलीफ़ नहीं उठायी कि कल कोरवा में JV का उद्घाटन हुआ है. इसके तहत भारत और रूस के बीच समझौता हुआ AK 203 राइफ़ल के निर्माण का.
आपको डर इतना है की अमेठी में विकास हो रहा है की आपने ये देखने की तकलीफ़ नहीं उठायी की कल कोरवा में JV का उद्घाटन हुआ है। इसके तहत भारत और रूस के बीच समझौता हुआ AK 203 राइफ़ल के निर्माण का@RahulGandhi
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 4, 2019
स्मृति ईरानी ने कहा कि लगे हाथ आज देश को बता दें कि कैसे आपने तो उस संस्थान का भी शिलान्यास किया जिसका आप ही के एक नेता ने लगभग 2 दशक पहले शिलान्यास किया था.
लगे हाथ आज देश को बता दें की कैसे आपने तो उस संस्थान का भी शिलान्यास किया जिसका आप ही के एक नेता ने लगभग 2 दशक पहले शिलान्यास किया था। @RahulGandhi pic.twitter.com/UpmrYU6wbI
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 4, 2019
बता दें, पीएम मोदी ने रविवार को राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के कोरवा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन किया. इस फैक्ट्री में पुरानी इंसास राइफल को रिप्लेस करने वाली और भारत-रूस के संयुक्त अभियान में करीब साढ़े सात लाख एके-203 राइफल बननी हैं. अमेठी में पीएम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखे हमले बोले. इसके अगले दिन कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर ‘आदतन’ झूठ बोलने का आरोप लगाया.