सिलियन मर्फी ले गए बेस्ट एक्टर का Oscar, भारत को हाथ लगी निराशा

लॉस एंजिल्स में इस वक्त 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स  (ऑस्कर अवॉर्ड्स) का कार्यक्रम चल रहा है. जाने-माने अभिनेता रॉबर्ड डाउनी जूनियर को फिल्म ओपेनहाइमर के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वहीं ‘द होल्डओवर्स’ के लिए डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.

एनाटॉमी ऑफ ए फॉल और अमेरिकन फिक्शन ने क्रमशः बेस्ट ऑरिजनल और बेस्ट एडप्टेड स्क्रीनप्ले का पुरस्कार जीता. ‘पुअर थिंग्स’ ने सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिज़ाइन, सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन और सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयर का पुरस्कार जीता.

भारत को हाथ लगी निराशा

वहीं भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भेजी गई मलयालम फिल्म ‘2018: Everyone Is A Hero’ शॉर्टलिस्ट स्टेज में ही नॉमिनेशन की दौड़ से बाहर हो गई.

भारत की एक अन्य फिल्म To Kill A Tiger ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के लिए जद्दोजहद की  मगर यह पुरस्कार  20 Days In Mariupol के खाते में चला गया.

इस साल हॉलीवुड के तीन नामों फिल्म बार्बी के लिए निर्देशक और प्रमुख स्टार ग्रेटा गेरविग और मार्गोट रोबी और फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लावर मून के लिए एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को नजरअंदाज किया जाना सबसे अधिक चर्चा में रहा.

यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
बेस्ट एक्टर-  सिलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)

बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)

बेस्ट एक्ट्रेस- एम्मा स्टोन (पूअर थिंग्स)बेस्ट पिक्चर- ओपेनहाइमर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर), डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डोवर्स)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस-  डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)

बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले- कॉर्ड जेफरसन (अमेरिकन फिक्शन)

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर- द जोन ऑफ इंटरेस्ट (यूके)
बेस्ट एनिमेटेड फीचर-  द बॉय एंड द हेरोन

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- 20 डेज इन मारियुपोल
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट-  दा लास्ट रिपेयर शॉप

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट- द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी सुगर

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट-  वार इस ओवर! इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑप जॉन एंड योको

बेस्ट साउंड- द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन– पूअर थिंग्स

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- ओपेनहाइमर

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पूअर थिंग्स

बेस्ट हेयर एंड मेकअप- पूअर थिंग्स

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- ओपेनहाइमर
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- गॉडजिला माइनस वन

पुरस्कारों की घोषणा के साथ यह लिस्ट अपडेट कर दी जाएगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles