Oscar Awards 2019: ‘Green Book’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

Oscar Awards 2019: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है. अमेरिका तके डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुए ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में विजेताओं के नाम की घोषणा शुरू हो चुकी है. 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स में इस बार कई खास बातें हैं. इसमें एक यह भी कि सेरेमनी में कोई होस्ट ही नहीं है. ऐसा ऑस्कर के इतिहास में 30 साल बाद हो रहा है.

इस समारोह में दुनियाभर के तमाम दिग्गज सितारे मौजूद हैं. फिल्म समुदाय के लिए ऑस्कर से बड़ा इवेंट कुछ नहीं हो सकता. इस समारोह में लेडी गागा भी परफॉर्म करेंगी. गेम ऑफ थ्रोन्स फेम एमीलिया क्लार्क और जेसन मोमोआ विजेताओं को अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे. इस साल के 91वें अकैडमी अवार्ड्स में हॉलीवुड फिल्म ‘रोमा’ को सबसे ज्यादा 10 अलग-अलग कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया है.

बेस्ट फिल्म- ‘ग्रीन बुक’

बेस्ट डायरेक्टर- ‘रोमा’ के लिए अल्फोंसो कुआरोन को मिला ऑस्कर.

बेस्ट लिडिंग एक्ट्रेस- ओविया कोलमैन

बेस्ट लीडिंग एक्टर- रेमी मेलिक

ऑस्कर जीतने पर बेहद भावुक हो गई लेडी गागा.

फिल्म ‘ए स्टार इज बार्न’ में गाए लेडी गागा के गाने Shallow को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मिला ऑस्कर.

ओरिजनल स्कोर- ‘ब्लैक पैंथर’

ओरिजनल स्किनप्ले- ‘ग्रीन बुक’

लाइफ एक्शन शॉर्ट फिल्म- ‘स्किन’

विजुअल इफेक्ट- ‘फर्स्ट मैन’

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- ‘पीरीयड.एंड ऑफ सेंटेंस’..डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट के लिए Period: End of Sentence को मिला ऑस्कर. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भारत से काफी जुड़ाव है. इसकी कहानी हापुड़ में रहने वाली लड़कियों पर बुनी गई है.

एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म- ‘BAO’

बेस्ट एनिमेटिक फीचर फिल्म- ‘स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर वर्स’.

महेरशाला अली को ‘ग्रीन बुक’ में बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिग रोल के लिए ऑस्कर.

बोहेमियन रैपसोडी को बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए ऑस्कर.

बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए ‘रोमा’ को मिला ऑस्कर.

बोहेमियन रैपसोडी को बेस्ट साउंड एडिटिंग और साउंड मिक्सिंग के लिए किया ऑस्कर

हॉलीवुड फिल्म ‘रोमा’ सिनेमेटोग्राफी के लिए ऑस्कर मिला है.

फिल्म ‘ब्लैक पेंथर’ को कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए ऑस्कर मिला.

फिल्म ‘फ्री सोलो’ ने जीता बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर के लिए अवॉर्ड.

इस मौके पर वो भावुक नजर आईं.

रेजिना किंग को इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.

अवॉर्ड से पहले रेड कारपेट की कुछ तस्वीरें सामने आईं. सितारों का खूबसूरत रेड कार्पेट लुक सामने आया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles