इंडिया की तरफ से 95वें अकादमी पुरस्कार (Oscar) में प्रवेश पाने वाली गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ (Chhello Show) के चाइल्ड आर्टिस्ट राहुल कोली (Rahul Koli) की मौत हो गई है। बीते कुछ वक्त से राहुल कोली ब्लड कैंसर से लड़ रहे थे। फिल्म के जारी होने से ठीक दो दिन पूर्व उनके देहांत से ना केवल पूरी टीम शोक में डूबी ई है, बल्कि फिल्म जगत भी गमगीन हो गया है। राहुल के पिता ने बताया कि राहुल को पिछले कई दिनों से तेज बुखार की शिकायत थी और फिर उसे खूनी उल्टी हुई । राहुल की फिल्म 2 दिन बाद रिलीज होने वाली है।
बाल कलाकार राहुल कोली के पिता रामू कोली ने बताया, ‘रविवार को उसने खाना खाया और फिर उसे लगातार रह रहकर तेज बुखार आ रहा था और फिर उसे तीन बार खून की उल्टियां हुईं और फिर मेरे बच्चे ने दम तोड़ दिया । हमारा परिवार टूट गया, लेकिन हम उसका बकायदा अंतिम संस्कार करने के पश्चात उसकी ‘आखिरी छेलो शो’ जरूर देखेंगे जो कि 14 अक्टूबर को थियेटरों में रिलीज हो रही है।’
पिता रामू कोली ने कहा- वह बहुत उत्साहित था और यहां तक कि उसने कहा भी था कि हमारी 14 अक्टूबर के बाद लाइफ एकदम चेंज हो जाएगी। लेकिन वह उसके पहले ही सबको छोड़कर चला गया।
Heartbreaking! 😔💔
10-year-old child actor Rahul Koli, who played a significant role in India's Oscars entry Chhello Show, passes away after a fight against leukaemia.
May his soul RIP, Rahul Koli.#RahulKoli pic.twitter.com/78VtKO7yOP
— Aarav Gautam (@IAmAarav8) October 11, 2022
खबरों की माने तो राहुल कोली को ल्यूकेमिया था, जिसके चलते उनको 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के कैंसर हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था, लेकिन वह इस लड़ाई में हार गए और उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत के बाद परिवार ने हप्पा गांव में एक शोक सभा रखी।
राहुल अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था। राहुल का बीते चार माह से गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद में उपचार चल रहा था। उन्हें ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) था।
₹ 95 TICKET AT 95 CINEMAS: 'CHHELLO SHOW' ANNOUNCEMENT FOR OPENING NIGHT SHOWS… #LastFilmShow [#ChhelloShow] – #India's official entry to the 95th #Oscars – will now release in 95 cinemas in last shows on [Thu] 13 Oct 2022… OFFICIAL ANNOUNCEMENT… pic.twitter.com/dkCqnRsqsP
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 10, 2022