जून के महीने में OTT पर कई फिल्में और सीरीज देने जा रही हैं दस्तक, देखें पूरी लिस्ट…

जून के महीने में OTT पर कई फिल्में और सीरीज देने जा रही हैं दस्तक, देखें पूरी लिस्ट…
चिलचिलाती गर्मी के चलते अगर आप भी बाहर सिनेमाघरों में न जाकर घर बैठकर कुछ अच्छी फिल्मों और सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो जून का यह महीना आपके लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि जून के पहले हफ़्ते में सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने जा रही हैं।
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और बरूण सोबती की हिट सीरीज ‘असुर’ ने जब लॉकडाउन के समय में ओटीटी पर दस्तक दी थी तो इसे फैंस ने काफी प्यार दिया था। पहला सीजन सुपरहिट रहा था। जिसके बाद मेकर्स ने ‘असुर’ का दूसरा सीजन बनाया है। ‘असुर 2’ 1 जून यानी कल से स्ट्रीम होने जा रहा है। आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
संदीप रे द्वारा निर्देशित ‘हत्यापुरी’ (Hatyapuri) एक मर्डर मिस्ट्री है, जोप्रदोष चंद्र मित्तर के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में वह छुट्टी मनाने पुरी जाता है। हालांकि वह इस दौरान हुई एक हत्या की जांच में शामिल हो जाता है। ये फिल्म Zee5 पर 2 जून 2023 को रिलीज होगी।
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ (Bloody Daddy) का धमाकेदार ट्रेलर पहले ही दर्शकों के रोंगटे खड़े कर चुका है। अब फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि ‘ब्लडी डैडी’ 9 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर का खूंखार रूप देखने के लिए फैंस भी उतावले हैं।
संतोष सिवन द्वारा निर्देशित ‘मुंबईकर’ तमिल फिल्म ‘मानागरम’ की रीमेक है और इसमें मुख्य भूमिका में विक्रांत मैसी और विजय सेतुपति हैं। यह फिल्म 2 जून, 2023 को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
क्राइम ड्रामा सीरीज ‘स्कूप’ भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है। हंसल मेहता की इस सीरीज में करिश्मा तन्ना एक पत्रकार का रोल प्ले कर रही हैं। यह 2 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
‘मेनिफेस्ट सीजन 4 पार्ट 2’ 2 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। यह शो एक कमर्शियल एयरलाइनर के यात्रियों और चालक दल के इर्द-गिर्द घूमता है, जो साढ़े पांच साल तक मृत घोषित किए जाने के बाद अचानक लौट आते हैं।
Previous articleIPL ट्रॉफी के साथ तिरुपति मंदिर पहुंची CSK, विशेष पूजा के फोटो हो रहे वायरल
Next articleमोदी कैबिनेट ने विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को दी मंजूरी, हर ब्लॉक में बनेगा गोदाम