‘हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया’: राहुल गांधी

नई दिल्ली। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होने वाली है। राज्य में वोटिंग से पहले सियासी पारा भी गरमा जा रहा है। कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे के खिलाफ हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जालोर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए  विश्व कप में टीम इंडिया की हार का जिक्र किया।

इतना ही नहीं भारी भीड़ में राहुल गांधी ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के लिए पनौती को जिम्मेदार ठहराया। राहुल गांधी ने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते। वहां पर पनौती ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं बताएंगे लेकिन जनता जानता है।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान पीएम मोदी स्टेडियम से टीम इंडिया को चीयर करते नजर आए थे। बाद में उन्होंने निर्णायक मुकाबले में मिली करारी हार के बाद खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। पीएम मोदी ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और टीम के अन्य सदस्यों को पूरे विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना करते हुए सांत्वना देते दिखे थे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles