Thursday, October 17, 2024

WFI पर खेल मंत्रालय के फैसले के बाद बोलीं साक्षी मलिक, कहा- ‘हमारी लड़ाई सरकार से नहीं…’

खेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए कुश्ती संघ को भंग कर दिया है. 3 दिन पहले 21 दिसंबर को ही WFI के चुनाव हुए थे, जिसमें भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह नए प्रेसिडेंट बने थे. इसे लेकर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विराध जताया था. साक्षी मलिक ने कश्ती से संन्यास का ऐलान करते हुए अपने बूट टेबल पर रख दिए.  बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

रेसलर्स का कहना था कि संजय सिंह पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं. इन सभी लोगों ने बृजभूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और उन पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगाया था. अब जब कुश्ती संघ को भंग कर दिया है तब साक्षी मलिक का रिएक्शन आया है.  उन्होंने कहा कि सरकार से कोई लड़ाई नहीं है. लड़ाई केवल एथलीट्स के लिए थी. मुझे खेल रहे बच्चों की चिंता है. वहीं विनेश फोगाट ने मशहूर शायर साहिल लुधियानीवी के एक शेर को फोटो पोस्ट किया है जिसमें लिखा है, ‘इस बात का सबर है. ऊपर वाले को सब खबर है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles