16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन की यात्रा पर नेपाल के लुम्बिनी पहुंचेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री दुनिया को विश्व शांति का संदेश देंगे। लुम्बिनी के इस यात्रा पर बौद्ध विश्वविद्यालय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी , प्रधानमंत्री मोदी पहले भारतीय होंगे जिन्हें यह उपाधि दी जाएगी।
रविवार को पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया कि नेपाल और भारत के संबंध बहुत ही अद्वितिय हैं। दोनों राष्ट्रों के सभ्यागत्त तथा लोगों से लोगों के बीच के संबंध हमारे रिश्तों को मजूबत बनाते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले महीने पीएम देउबा की भारत यात्रा के दौरान काफी सार्थक चर्चा हुई , और मैं एकबार और पीएम देउबा से मिलने के लिए उत्साहित हूं।
भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में पीएम मोदी कुल छह घंटे बिताएंगे। जिसमें वो महामाया देवी मंदिर में विशेष पूजा के बाद भारतीय मठ का लोकार्पण करेंगे। साथ ही भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा की विशेष पूजा-अर्चना कर चीवर चढ़ाने का कार्यकम करेंगे, उसके बाद वहां स्तिथ मंदिर में ध्यान धारण भी करेंगे। तथा पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय सभागार भवन में लगभग पांच हजार लोगों को संबोधित करेंगे।