1.80 लाख छात्रों में से 20 हजार छात्रों को मिलेगा दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी में प्रवेश।

दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय के परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पहली कटऑफ निकाली जा चुकी है। नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को विश्व स्तरीय और अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रमों की पेशकश की जा रही है। डीयू  में देश भर के छात्रों ने परास्नातक के 75 प्रोग्रामों के लिए अपना पंजीकरण कराया है।
डीयू ने 75 विभिन्न पीजी प्रोग्रामों  में से अभी सिर्फ 39 प्रोग्रामों के प्रवेश प्रारम्भ किए हैं। इनके लिए मेरिट लिस्ट  जारी कर दी गई है। डीयू  के  भिन्न -भिन्न कॉलेज इस मेरिट सूचि के आधार पर 22 नवंबर तक प्रवेश मंजूर करेंगे। छात्र इन भर्तियों के लिए 23 नवंबर तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। शुल्कका भुगतान ऑनलाइन आकर पोर्टल के जरिये से करना होगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय शोध कार्य को भी बढ़ावा देगा और इसके लिए विज्ञान के छात्रों को NEP के जरिए  कई तरह के विकल्प दिए जाएंगे।
यूनिवर्सिटी के अनुसार इस वर्ष डीयू पीजी कोर्स में हर सीट के लिए करीब 9 छात्रों ने आवेदन किया है। डीयू  में विभिन्न पीजी प्रोग्रामों में करीब 20,000 सीटें हैं, परन्तु  इन पाठ्यक्रमों में लगभग 1.80 लाख छात्रों ने आवेदन किया है।
वहीं एमफिल और पीएचडी के लिए लगभग 28,827 रजिस्ट्रेशन हो हुए। पंजीकरण करवाने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा 26, 27, 28, 29 व 30 सितंबर और एक अक्टूबर को आयोजित की गई थी।
परास्नातक प्रवेश के लिए डीयू द्वारा दूसरी मेरिट सूचि  26 नवंबर को जारी की जाएगी। दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर 27 नंवबर से 30 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। इसके पश्चात परास्नातक दाखिले के लिए 3 दिसंबर को तीसरी मेरिट सूचि जारी होगी।
आपको बता दें कि जहां एक ओर दिल्ली विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों के प्रवेश प्रारम्भ हो रहे हैं वहीं डीयू  में यूजी प्रोग्रामों के लिए आवेदन प्रक्रिया ख़त्म हो चुकी है। स्नातक पाठ्यक्रमों के फर्स्ट ईयर यानी 2021-2022 सत्र के लिए एक नया बैच प्रारम्भ करने की तैयारी की जा रही है। डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्र 19 नवंबर तक अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय में नए बैच की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात प्रथम वर्ष की ऑनलाइन कक्षाएं 22 नवंबर से प्रारम्भ की जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार इन छात्रों की पहली परीक्षा वर्ष 2022 में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल के मध्य होंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles