ओवैसी ने कहा -चीन के डर से चाय में भी चीनी नहीं डालते मोदी’, लोगों ने दिया करारा जवाब !

नई दिल्ली। हैदराबाद से सांसद और AIMIM  के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में  रहते है। इस बार ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा  है। ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर और चीन की घुसपैठ को लेकर PM  नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम दो चीजों पर नहीं बोलते पेट्रोल-डीजल और चीन के मसले पर। इतना ही नहीं उन्होंने भारत पाकिस्तान के मध्य होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि इस बयान के पश्चात असदुद्दीन ओवैसी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई कर दी।

दरअसल हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘जब पाकिस्तान ने पुलवामा अटैक किया तो मोदी ने कहा कि हम घर में घुसकर मारेंगे तो हमने कहा कि मारो। मगर अब चीन हमारे घर में घुसकर बैठा है अब लोग कुछ नहीं कर रहे। डोकलाम, डेपसांग में बैठा है और कुछ नहीं कर रहे है भारत के PM । ओवैसी ने आगे कहा कि भारत के प्रधानमंत्री चीन के बारे में बोलने से डरते हैं। ऐसे लगता है कि कभी-कभी चाय में चीनी नहीं डालते कही चीन न निकल जाए। इसके अतिरिक्त  ओवैसी ने भारत पाकिस्तान के मध्य  होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया।

लोगों ने दिया करारा जवाब !

हालांकि केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में असदुद्दीन ओवैसी यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने AIMIM के मुखिया ओवैसी की जमकर खिंचाई कर दी। नितिन नाम ने ओवैसी पर तंज कसते हुए लिखा, इसके पास कोई मुद्दा नहीं है। बेचारा कभी चीन का गाना तो कभी पेट्रोल पी लेता है।

हिमांशु नाम के यूजर ने ट्वीट कर लिखा, सरकार मैच करा रही है ओर तू उसमें भी पाक जितेगा उम्मीद करेगा। ओवैसी भी गजबे आदमी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles