22 जनवरी को अयोध्या बन रहे राम मंदिर का उद्धघाटन होने वाला है। इससे पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक भाषण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह मुस्लिम युवकों से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी तकरीर के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र द्वारा की जा रही गतिविधियों से सावधान रहना होगा और मस्जिद देश में आबाद रहना चाहिए।
Madarsa-e-Arabia Anwar-ul-Uloom, Bhavani Nagar, Hyderabad mein Barrister @asadowaisi ka khitaab.#AIMIM #asaduddinowaisi #owaisi #speech #Islamic #jalsa #Hyderabad #Telangana pic.twitter.com/fLmuRP5mij
— AIMIM (@aimim_national) January 1, 2024
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के सांसद वही कर रहे हैं, जिसमें वो बेस्ट हैं, जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को सांप्रदायिक रंग देना है। मालवीय ने लिखा, “2020 में हैदराबाद में 2 मस्जिदें (मस्जिद-ए-मोहम्मदी और मस्जिद-ए-हाशमी) सचिवालय बनाने के लिए ढहा दी गईं। ओवैसी इस शहर से लोकसभा के सदस्य हैं और उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा। आखिर तब मस्जिदों की याद नहीं आई?”