कांग्रेस पर ओवैसी का बड़ा आरोप, ‘रैली रद्द करने के लिए दिया 25 लाख का ऑफर’

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हे रैली को कैंसल करने के लिए 25 लाख रूपये का ऑफर दिया था.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,“कांग्रेस ने निर्मल की रैली को रद्द करने के लिए मुक्षे 25 लाख रूपये का ऑफर दिया. सद उनके अभिमान को दर्शाता है. लेकिन मैं उनमें से नहीं हूं जो बिक जाए.”

‘ओवैसी और बीजेपी एक सिक्के के दो पहलू’

ओवैसी के इन आरोपों का जवाब देने के लिए पार्टी की तरफ से आगे आए मीम अफजल ने कहा कि ओवैसी और बीजेपी एक सिक्के के दो पहलू है. बीजेपी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ही बोलती है. मीम अफजल ने ओवैसी के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वो सिर्फ चर्चा में रहने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे है.

ओवैसी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कह कि, कांग्रेस खुद को सेकुलर होने का दावा करती है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में एक प्रतिष्ठित वकील को बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई लड़ने को मना कर दिया है.

 

Previous articleमुजफ्फरपुर कांड: पूर्व मंत्री मंजू वर्मा बुर्के में पहुंची कोर्ट, किया सरेंडर
Next articleवीडियो – अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, युवक ने आखों में डाली मिर्ची पाउडर