प्रीतिका मजूमदार : इसमें तो कोई दो राय ही नहीं है कि वातावरण की शुद्धता हमारी मानसिक स्थित पर सीधा असर डालती है। साफ सुथरे माहौल और आध्यात्मिक माहौल में निवास करने वाला व्यक्ति ना सिर्फ सकारात्मक विचारों से भरा होता है बल्कि उसके जीवन में धन -धान्य और जीवन की शुभता का हर प्रभाव दिखता है। यूं तो वास्तु शास्त्र एक विस्तृत और गहन विषय है, वास्तु दोषों का निवारण करके ना सिर्फ अपने दुर्भाग्य से मुक्ति पाते हैं, तो वहीँ आपके रिश्तों में प्रेम और विश्वास का संचार होता है। आज मैं आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रही हूं, जिनका ध्यान रखकर आप अपनी ज़िंदगी में बदलाव महसूस कर सकते हैं। ऐसा मेरा विश्वास ही नहीं -दावा भी है। तो आप अग्रलिखित क्रमवार बातों को ध्यान से पढ़ें और अपने जीवन में बदलाव महसूस करें।
वास्तु के 15 आसान उपाय
– कोरोना काल में कपूर, लौंग और गुग्गुल को घर में नियमित जलाने की सलाह दी जा रही है। इससे बहुत फ़ायदा होता है, नियमित ना सही मगर घर में सप्ताह में एक बार गुग्गल का धुआं करना शुभ होता है।
– वैसे तो आजकल पैकेटबंद आटे का प्रयोग अधिकांश लोग करते हैं। बावजूद इसके अभी भी ऐसे लोग हैं जो चक्की पर गेहूं पिसवाना श्रेयस्कर मानते हैं। जोकि है भी तो ऐसे लोगों को मेरी सलाह है कि गेहूं में नागकेसर के 2 दाने तथा तुलसी की 11 पत्तियां डालकर पिसाया जाना शुभ है।
-खासतौर पर घर के वो कोने जहाँ प्रकाश अपेक्षाकृत कम रहता है, वहां नियमित में सरसों के तेल के दीये में लौंग डालकर जलाना बहुत शुभ है।
-इस कोरोना संकट में दौर में भारतीयों को तुलसी के चमत्कारिक फायदों का ज्ञान हुआ है। लेकिन तुलसी सिर्फ औषधि मात्र नहीं है उसमें देवताओं का वास भी है, घर में अगर तुलसी का पौधा नहीं है तो अब लगा लें और हर गुरुवार को तुलसी के पौधे को दूध चढ़ाना चाहिए। इससे आपको सुख-समृद्धि हासिल होगी। घर में तुलसी का पौधा पूर्व दिशा की गैलरी में या पूजा स्थान के पास रखें।
-जैसा मैंने शुरु में ही कहा वास्तु बहुत व्यापक विषय है मगर एक सिद्धांत आपको बता दूं। वो ये कि वास्तु अनुसार उत्तर या पूर्व दिशा में की गई जल की निकासी आर्थिक दृष्टि से शुभ होती है। इसलिए घर बनाते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए।
कुछ और टोटके
– तवे पर रोटी सेंकने के पूर्व दूध के छींटें मारना शुभ है।
-पहली रोटी गौ माता के लिए निकालें।
– मकान में 3 दरवाजे एक ही रेखा में न हों।
– सूखे फूल घर में नहीं रखें।
– संत-महात्माओं के चित्र आशीर्वाद देते हुए बैठक में लगाएं।
– घर में टूटी-फूटी, कबाड़, अनावश्यक वस्तुओं को नहीं रखें।
– दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में हरियाली से परिपूर्ण चित्र लगाएं।
-घर में टपकने वाले नल नहीं होना चाहिए। है तो तत्काल ठीक करवा लें।
-घर में गोल किनारों के फर्नीचर ही शुभ हैं।
लेखक के बारे में-
प्रीतिका मजूमदार देश की जानी-मानी वैदिक ज्योतिषी हैं. टैरो कार्ड रीडिंग और न्यूमरोलॉजी में जहां उन्हें महारथ हासिल है वहीं रेकी और साउंड हीलर के तौर पर भी उनकी एक अलग पहचान है.देश के सभी बड़े टीवी चैनल्स उन्हें बतौर एक्सपर्ट उन्हें अपने शोज़ में आमंत्रित करते रहते हैं.सुखी और समृद्ध जीवन के लिए उनके सुझाए उपाय अपनाकर अनगिनत लोग लाभान्वित हो चुके हैं. प्रीतिका मजूमदार से इन मेल आईडी पर सम्पर्क किया जा सकता है: [email protected] और [email protected]