मनोज बाजपेयी को पद्मश्री अवॉर्ड, कहा-किसी ने नहीं की मेरी आलोचना
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेयी दुनिया भर में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे. इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. मनोज बाजपेयी ने एक छोटे गांव से निकलकर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत का शानदार सबूत दिया है.
इनकी इसी काबलियित को देखते हुए इनके नाम पद्मश्री अवॉर्ड देने की घोषणा हुई है. वहीं अपनी इस खुशी को मनोज बाजपेयी किसी के सामने कैसे जाहिर करें उनको समझ नही आ रहा.
किसी ने नहीं की निंदा
बताते चलें कि ये घोषणा 70वें गणतंत्र दिवस के मोके खुद पूर्वसंध्या के दौरान सरकार ने की है. इस बीच इस खुशी को अपने अंदाज में जाहिर करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा कि वो इस सम्मान से बेहद खुश हैं. इस खास सम्मान ने ना सिर्फ सरकार बल्कि लोगों ने भी इन्हें इसके काबिल समझा है. जिसका पता सोशल मीडिया अकाउंट पर इन्हें किसी भी तरह की बुरी आलोचना ना होने से होती है. इन्होंने आगे बताते हुए कहा कि मेरा परिवार, रिश्तेदार ही नहीं बल्कि मेरे फैंस भी इस खुशी में मेरे साथ खुश हैं.
एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जब लोगों ने सोशल मीडिया पर सरकार की पसंद की आलोचना की है. उन्हें लगता है कि वो इसमें एक अपवाद हैं.
इसके आगे इन्होंने ये भी कहा जब मेरे नाम की घोषणा पद्मश्री अवॉर्ड के लिए की गई तो इससे किसी भी तरह का कोई विवाद सामने नही आया. किसी ने इस बात के खिलाफ गलत नही बोला. उनको समझ नही आ रहा कि वो अपनी ये खुशी कैसे जाहिर करें.
बताते चलें कि मनोज बाजपेयी जल्द ही सोन चिड़िया फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में मनोज के साथ सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर लीड रोल में है. फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.