पहलगाम आतंकी हमला अब सिर्फ एक घटना नहीं रह गया है, यह भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की एक नई कड़ी बन चुका है। हमले के बाद भारतीय सेना ने जहां एक के बाद एक सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिए हैं, वहीं कश्मीर के आसमान में फाइटर जेट्स की गर्जना ने सबका ध्यान खींचा है। इस हलचल के बीच पाकिस्तान में खलबली मच गई है, क्योंकि भारत की ओर से किसी भी क्षण करारा जवाब आने की आशंका जताई जा रही है।
फाइटर जेट्स की तैनाती – सिर्फ अभ्यास या संदेश?
सूत्रों के मुताबिक, बीती रात भारतीय वायु सेना ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरकर LOC के पास तक व्यापक अभ्यास किया। आसमान में लड़ाकू विमानों की गूंज और पहलगाम जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इनकी मौजूदगी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। वायुसेना के इस अभ्यास से पहले ‘आक्रमण’ नाम का सैन्य अभ्यास भी भारतीय सेना की ओर से शुरू किया गया है, जो साफ संकेत देता है कि भारत हर मोर्चे पर पूरी तैयारी के साथ खड़ा है।
बांदीपोरा में लश्कर का टॉप कमांडर ढेर
इस हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशनों में सेना को एक बड़ी सफलता मिली है। बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अल्ताफ लल्ली को एक एनकाउंटर में मार गिराया गया है। यह कार्रवाई आतंकियों के मनोबल को तगड़ा झटका देने वाली है। अभी भी आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। अभी तक 1450 लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया जा चुका है।
पाकिस्तान में डर का माहौल – छुट्टियाँ रद्द, अलर्ट जारी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि “एक-एक आतंकी को चुन-चुनकर मारा जाएगा”। उनके इस सख्त बयान के बाद पाकिस्तान की सेना ने अपने जवानों की छुट्टियाँ तक रद्द कर दी हैं। सीमा पार खलबली मच चुकी है और वहां की मीडिया में भी चिंता साफ दिख रही है। पाकिस्तान ने एक बार फिर LOC पर सीज़फायर का उल्लंघन किया है। रात के समय कई क्षेत्रों में गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। एलओसी के पास तनाव साफ महसूस किया जा सकता है।
सेना प्रमुख पहुंचे कश्मीर, देखें सुरक्षा इंतजाम
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच चुके हैं। वे घाटी में तैनात वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर हालात की समीक्षा करेंगे। साथ ही, वो पहलगाम का दौरा भी कर सकते हैं, जहां पर सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था। सवाल सबके मन में यही है — क्या भारत फिर से सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक जैसे किसी बड़े ऑपरेशन की ओर बढ़ रहा है?
हकीकत यह है कि भारत की सेना पूरी तरह से तैयार है, और हर कदम सोच-समझकर आगे बढ़ाया जा रहा है। जिस तरह से फाइटर जेट्स की गतिविधि बढ़ी है, और पाकिस्तान में हड़कंप मचा है, उससे साफ है – कुछ बड़ा होने की आहट है।