Monday, April 28, 2025

Pahalgam: सब्र से काम लो शहबाज…पाकिस्तान के PM शहबाज को नवाज शरीफ की क्या सलाह?

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने पाकिस्तान पर कई कड़े प्रतिबंध लगाने के साथ आतंक की साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। (Pahalgam Terror Attack) जिससे पाकिस्तान में सेना से सियासत तक हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान को भारत के एक्शन का खौफ सता रहा है। इस बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज को उनके बड़े भाई नवाज शरीफ ने आक्रामक रुख ना अपनाने की सलाह दी है।

शहबाज की नवाज शरीफ से मुलाकात

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को गोली मार दी। इस घटना के बाद से पूरे देश में आक्रोश है। भारत ने आतंकी और आतंक की साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। सिंधु जल समझौता भी रोक दिया गया है, इसके बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। सेना को अलर्ट कर दिया गया है। पाकिस्तान के नेता परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं। तो इस बीच अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की PMLN अध्यक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात की खबर है।

सेना की तैयारी के बारे में दी जानकारी

शहबाज शरीफ और नवाज शरीफ की मुलाकात की बात मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए बाहर आई। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सिंधु जल समझौता रोके जाने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बड़े भाई और PMLN के अध्यक्ष नवाज शरीफ से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान शहबाज शरीफ ने नवाज को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति में लिए गए फैसलों के बारे में बताया। इसके साथ ही आपात स्थिति में सेना की तैयारी को लेकर भी जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी मौजूद रहीं।

नवाज शरीफ ने दी सब्र रखने की नसीहत

नवाज शरीफ की ओर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को इस मुलाकात के दौरान कुछ सुझाव दिए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाज शरीफ ने भाई शहबाज शरीफ को सब्र से काम लेने की नसीहत दी है। नवाज शरीफ ने शहबाज शरीफ को कहा कि वह इस मुद्दे पर आक्रामक रवैया अपनाने से गुरेज करें। उन्होंने सब्र के साथ इस मुद्दे का हल निकालने की कोशिश पर जोर दिया। इसके साथ ही नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कहा कि इस विवाद का हल निकालने के लिए राजनयिक विकल्प तलाश किए जाएं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles