पाक ने भारतीय विधायक पर उसके गाने की नकल करने का लगाया आरोप, जमकर उड़ाई खिल्ली

इस्लामाबाद:  खबर पाकिस्तान के इस्लामाबाद से है. जहां पाक ने भारत के एक विधायक पर उनके गाने को कॉपी करने का आरोप लगाया है. पाक का दावा है कि भारतीय सैन्य बलों को जो गाना समर्पित किया गया है वह पाकिस्तानी सिंगर ने पाक दिवस के अवसर पर अपने देश को समर्पित करने के लिए बनाया था जिसे भारतीय विधायक ने नकल की है.

पाकिस्तानी सेना ने भाजपा के इस विधायक की खिल्ली उड़ाते हुए भारत को यह नसीहत भी दे डाली कि वह सच बोलने में भी पाकिस्तान की नकल करे. तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से भाजपा (BJP) के विधायक ठाकुर राजा सिंह लोध ने ट्वीट किया था, ‘मेरा नया गाना, जो श्रीरामनवमी के अवसर पर 14 अप्रैल को दोपहर 11:45 बजे जारी किया जाएगा, हमारे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित है.’

बहरहाल, लोध ने जब सोशल मीडिया पर गाने का एक हिस्सा साझा किया तो पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि यह गाना पाकिस्तान दिवस के अवसर पर 23 मार्च को उसकी मीडिया इकाई की ओर से जारी किए गए एक गाने की नकल है और इस गाने को साहिर अली बग्गा ने लिखा है.

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, लोध ने ‘जिंदाबाद पाकिस्तान’ गाने की नकल की और इसमें थोड़ा बदलाव कर इसे ‘जिंदाबाद हिंदुस्तान’ कर दिया और फिर इसे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित कर दिया.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, ‘खुशी हुई कि आपने इसकी नकल की. लेकिन सच बोलने की भी नकल करें.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles