गलती से पाकिस्तान की सीमा में घुसा BSF का जवान,पाकिस्तानी आर्मी ने पकड़ा, वापसी का इंतजार

गलती से पाकिस्तान की सीमा में घुसा BSF जवान,पाकिस्तानी आर्मी ने पकड़ा, वापसी का इंतजार

Pak army caught BSF jawan who entered the border:  पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्मी ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के एक सैनिक को बुधवार यानी बीते कल पकड़ लिया। वह गलती से पंजाब इलाके में बॉर्डर पार कर पाकिस्तानी सरजमी में घुस गया था। दिल्ली में अफसरों ने बताया कि उसको  वापस सौंपे जाने का इंतजार किया जा रहा है। 

पंजाब के सीमांत अबोहर इलाके में ऐसी यह दूसरी घटना है। बीते सफ्ताह एक दिसंबर को भी INDO- PAK इंटरनेशनल बॉर्डर (IB)  पर जीरो लाइन चेकिंग के दौरान BSF का एक जवान पाकिस्तान की सीमा में घुस गया था। हालांकि, उसी दिन पाकिस्तान की आर्मी  ने फ्लैग मीटिंग के बाद जवान को को वापस सौंप दिया था।

सीमा सुरक्षा बल के जवान की गलती से बॉर्डर पार कर जाने के ताजा मामले में अफसरों ने कहा कि वह बुधवार यानी 7 दिसंबर को घने कोहरे व कमजोर दृश्यता के चलते उधर चला गया। पाकिस्तानी बॉर्डर में जाने पर सैनिक को पाक सीमा सुरक्षा बल यानी पाक रेंजर्स के सैनिकों ने पकड़ लिया। एक सीनियर अफसर ने बताया कि उसे पुन: हिंदुस्तान को सौंपे जाने का इंतजार है।

Previous articleParliament Winter Session 2022: राज्यसभा में NCP-कांग्रेस ने कार्यवाही रोको प्रस्ताव दिया, गवर्नर पर महाराष्ट्र के अपमान का आरोप
Next articlemainpuri by-election result: मैनपुरी में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव की अच्छी बढ़त पर ओपी राजभर ने साधा निशाना, बोले – अखिलेश का कोई …..