कर्ज मांगने पर हमारे साथ हो रहा है भिखारी जैसा बर्ताव: पाकिस्तानी हुक्मरान

दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान के सामने आइएमएफ ने कर्ज के लिए चार नई शर्तें रख दी हैं। इन शर्तों का क्रियान्वयन होने के बाद ही स्टॉफ स्तरीय समझौता की बात कही है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने आइएमएफ की नई मांगों को 1998 की तर्ज पर पाकिस्तान की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था पर दबाव बनाने का सोचा-समझा प्रयास कहा है।
परमाणु परीक्षण के बाद 1998 में भी आइएमएफ ने कर्ज के लिए पाकिस्तान सामने 24 शर्तें रख दी थीं और बमुश्किल पाकिस्तान डिफॉल्ट होने से बचा था। आइएमएफ की इन नई शर्तों से बौखलाए पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि सदस्य देश पाकिस्तान के साथ भिखारी जैसा बर्ताव किया जा रहा है। नई शर्तों पर अधिकारियों का कहना है गरीबों की मदद के नाम पर आइएमएफ जिस तरह की नई शर्तें थोप रहा है उससे देश में गरीबों की मुश्किलें बढ़ेंगी।
आइएमएफ ने रखी हैं नई शर्तें
 आइएमएफ जो शर्त पाकिस्तान को सबसे अधिक नगवार गुजर रही है, वो है 3.82 रुपए का बिजली सरचार्ज स्थाई रूप से लगाई जाने की मांग। पाकिस्तान इस सरचार्ज को कुछ समय के लिए लगाने के लिए तैयार है, लेकिन स्वंतत्र न्यायपालिका और संप्रभु संसद वाले लोकतांत्रिक देश के रूप में पाकिस्तान को ये सरचार्ज हमेशा के लिए लगा देने की मांग गले नहीं उतर रही है। साथ ही देश की गरीब जनता पर ये बोझ डालना भी शरीफ सरकार के लिए सियासी रूप से आत्मघाती कदम लग रहा है।
आइएफएफ की दूसरी शर्त पाक मुद्रा के विनिमय मूल्य को बाजार से जोड़ने की है। पाक को डर है कि ऐसा करने से पाक मुद्रा में भारी गिरावट आ जाएगी।
आइएमएफ की तीसरी शर्त ब्याज दरों में 150 से 250 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी की है।
साथ ही आइएमएफ ने कहा है कि पाकिस्तान को अपने दि्वपक्षीय साझीदार देशों जैसे चीन, सऊदी अरब और यूएई से लिखित आश्वासन लेना होगा कि वे बाहरी मोर्चे पर उसके 7 अरब डॉलर के वित्तीय कमी की भरपाई करेंगे। पाकिस्तान को इस शर्त पर भी आपत्तियां हैं। पाकिस्तान इस वित्तीय कमी की गणना भी 7 की बजाए 5 अरब डॉलर कर रहा है और पाक को लिखित आश्वासन की शर्त भी काफी मुश्किल लग रही है।
बढ़ती महंगाई से पाकिस्तानी सेना भी अछूती नहीं है। इसके कारण सैनिकों की मेस में राशन की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। समुचित खाद्य आपूर्ति का मुद्दा सेना प्रमुख जनरस आसिम मुनीर के समक्ष भी उठाया जा चुका है। सेना के फील्ड कमांडरों ने कहा है कि कटौती के चलते सेना अब अपने जवानों को ठीक से दो वक्त भोजन कराने की स्थिति में भी नहीं है।
आइएमएफ की तरफ से नई शर्तों की खबर के बाद बुधवार को पाकिस्तानी रुपए में 4.6 रुपए (1.76 फीसदी) की बढ़ी गिरावट आ गई और पाकिस्तान रुपए डॉलर के समक्ष 266.22 रुपए तक गिर गया। वहीं पाकिस्तानी शेयर बाजार में भी बुधवार को 480.65 अंकों (1.19 फीसदी) की गिरावट दर्ज की गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles