पाक का फिर दिखावा, जानिए जैश के मुख्यालय को क्यों कब्जे में लिया

नई दिल्ली। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित मुख्यालय को पंजाब प्रांत की सरकार के कब्जे में दे दिया है, लेकिन उसका यह कदम इस आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई नहीं है। इसकी वजह उसे सुरक्षित करना है।

पाक ने जैश के मुख्यालय को कब्जे में लेने की जानकारी ट्विटर पर दी, लेकिन आधी और अधूरी।

पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान

बाद में आंतरिक मंत्रालय ने पूरे बयान में बताया है कि वहां मौजूद 600 छात्रों और 70 शिक्षकों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। यानी साफ है कि उसके खाने और दिखाने के दांत अलग-अलग हैं।

Previous articleशादी की एनिवर्सरी विश कर रवीना टंडन ने पति को दिया ये खास गिफ्ट, जिसे देख…
Next articleJ&K भेजी गईं सुरक्षा बलों की 100 कंपनियां, हिरासत में यासीन मलिक