पाक सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इमरान खान की गिरफ्तारी को बताया गैरकानूनी

इमरान खान को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कहाकि, इमरान खान की गिरफ्तारी गैरकानूनी है। इमरान खान की गिरफ्तारी अवैध है। इमरान खान को एक घंटे में कोर्ट में पेश करें। पाक सुप्रीम कोर्ट ने बेहद सख्ती से कहाकि, इमरान खान मामले पर आज ही फैसला सुनाया जाएगा। एनएबी पर सख्ती से बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहाकि, NAB ने देश को बहुत बर्बाद किया है। इस वक्त भविष्य के लिए उदाहरण पेश करने का वक्त है।

पाकिस्तान को जेल नहीं बनने देंगे। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद लगातार हिंसा बढ़ रही है। इस दौरान हो रही हिंसा में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी अध्यक्ष इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के दौरान इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार शाम इमरान खान इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई के लिए पहुंचे थे। यहां से NAB के आदेश पर अर्धसैनिक रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

इसके बाद पाकिस्तान में हिंसा भड़क गई। इतना ही नहीं सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत पंजाब में भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाकिस्तानी सेना की टुकड़ियों को तैनात किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles