60 साल का पाकिस्तानी बुजुर्ग हुआ प्रेग्नेंट, रिपोर्ट सामने आने के बाद उड़े सबके होश

नई दिल्ली, राजसत्ता डेस्क। आपने बुजुर्ग महिला के गर्भवती होने से जुड़ी खबर सुनी होगी, लेकिन क्या आपने कभी बुजुर्ग पुरुष के प्रेग्नेंट होने की कोई खबर सुनी है। पहली बार में कोई भी आम इंसान इसपर शायद भरोसा न करें, लेकिन ऐसी एक घटना हुई है हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में। जहां एक लैब ने 60 वर्षीय बुजुर्ग के प्रेग्नेंट होने की घोषणा कर दी है।

इस 60 वर्षीय व्यक्ति का नाम अल्ला बिट्टा बताया जा रहा है, जो खानेवाल के डीएचक्यू हॉस्पिटल में इलाज करवाने आया था। जहां पर उसे यूरिन टेस्ट कराने के लिए कहा गया। जिसके बाद वो एक प्राइवेट लैब में यूरिन टेस्ट कराने गया, लेकिन जब उसकी टेस्ट रिपोर्ट सामने आई, तो हर किसी के होश उड़ गए। इस रिपोर्ट में उसके प्रेग्नेंट होने की बात की गई है।

जब इसकी जानकारी सरकारी अधिकारियों तक पहुंची,  तो इस मामले में उन्हें कुछ झोल महसूस हुआ, जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अब ये मामला पाकिस्तान के हेल्थकेयर कमीशन तक जा पहुंचा है। जिसके बाद खानेवाल के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर ने लैब को सील करने का आदेश दे दिया और लैब के मालिक अमीन को भी गिरफ्त में ले लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, डीएचक्यू हॉस्पिटल के पास ये लैब स्थित है। इस घटना के सामने आने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट ने लैब की पूरी जांच-पड़ताल की। जिसके बाद ये पाया गया कि ये लैब बिना किसी लाइसेंस के अवैध तरीके से चल रही थी। यहां तक की इस लैब में कोई वैध डॉक्टर तक नहीं था। जांच में पता चला कि ये लैब पिछले दो सालों से चल रही थी। बुजुर्ग के प्रेग्नेंट होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो लोगों ने जमकर स्वास्थ्य व्यवस्था का मजाक उड़ाया। कई लोग इसे फेक न्यूज बताने लगे और इसके लिए सरकार को कठघरे में खड़ा करने लगे। काफी लोग ये कहते भी दिखाई कि कोई लैब की टेस्ट की रिपोर्ट पर कैसे भरोसा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की कई बार किरकिरी हो चुकी है। जहां कई बार मरीजों की गलत रिपोर्ट आने के बाद गलत इलाज करने से लोगों की मृत्यु हो जाने के भी मामले सामने आ चुके हैं। यहां गरीबी के कारण लोग अस्पताल नहीं जा पाते हैं और आसानी से फर्जी डॉक्टरों के चक्कर में फंस जाते हैं। ये बात भी कही जाती है कि पाकिस्तान का पंजाब प्रांत नकली डॉक्टरों और लैब से भरा पड़ा है। सरकारी अस्पतालों की भी स्थिति दयनीय है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles