भारत से डरा पाक, POK में सीमा पास रहने वालो को जारी की एडवाइजरी

नई दिल्लीः पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के आस पास रहने वाले निवासियों को पाक सरकार ने सतर्क रहने को कहा है. इससे जुड़े अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को आधिकारिक एडवाइजरी कर दी गई है. इसके तहत पीओके के गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क पहने के लिए कहा गया है.

अधिकारियों ने बताया कि एडवाइजरी में गांव निवासियों से किसी एक विशेष स्थान पर समूह में इकट्टा होने से बचने और बंकर बनाने के लिए भी कहा गया है. अधिकारियों द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है कि लोगों को रात में अनावश्यक रूप से लाइट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. सा​थ ही एलओसी मार्गों के पास अनावश्यक यात्रा से चाहिए.

इसके अलावा ग्रामीणों को एलओसी के निकट अपने जानवरों को चराने के लिए नहीं ले जाने के लिए कहा गया है. पीओके में आतंकवादी शिविरों के खिलाफ 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किये बगैर परामर्श में कहा गया है कि भारत वही ‘‘कार्रवाई’’ कर सकता है जो स्थानीय लोगों के जीवन को खतरे में डाल सकती है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles