पाकिस्तान ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइनों के संचालन पर लगाई रोक

नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ की गई कार्रवाई से पाक बौखलाया हुआ है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बनते दिख रहे हैं. तनाव की इस स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) ने अगले आदेश तक देश भर में सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए उड़ान संचालन बंद करने का आदेश दिया है.

पाक मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान में रात में फाइटर जेट मंडरा रहे हैं. पाकिस्तान के पत्रकार ने ट्वीट कर लिखा कि कराची में सभी एसएचओ को रात में ड्यूटी पर रहने का आदेश दिया गया है. शहर में कई जगहों की बिजली कट कर दी गई है. कराची में टोटल ब्लैकआउट है.

एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्वीट का पाक आर्मी चीफ के हवाले से लिखा कि रत फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करने की योजना बना रहा है. उसने लिखा कि इस खतरे को भांपते हुए कराची में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

पाक का यह रवैया देखते हुए पीएम मोदी ने जल, थल और वायु सेना के प्रमुखों से मुलाकात की. इसके साथ ही मोदी ने उन्हें फैसला लेने की खुली छूट दी है. बता दें कि बुधवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के फाइटर प्लेन F16 को मार गिराया था. इस दौरान भारतीय वायुसेना के लापता विंग कमांडर अभिनंदन को पाक सेना ने हिरासत में ले लिया है. जिसके बाद भारत ने पाक को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह तुरंत पायलट को सुरक्षित वापस भेजे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles