पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में बंद किया अपना वाणिज्य दूतावास, ये है वजह

रविवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में अपने वाणिज्य दूतावास को बंद करने का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा कारणों के चलते इस दूतावास को बंद कराया गया है. अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ स्थित पाकिस्तानी दूतावास में एक महिला ने हथगोला लेकर अंदर घुसने की कोशिश की थी.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने पाकिस्तान को ये जानकारी दी जिसके बाद पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों के चलते दूतावास को बंद करा दिया है. आपको बता दें कि मजार-ए-शरीफ अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत की राजधानी है.

हथगोला के साथ महिला का प्रवेश

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मजार-ए-शरीफ में पाकिस्तान के महावाणिज्य दूतावास में एक महिला ने चोरी छिपे दूतावास के अंदर घुसने की कोशिश की जिसके बाद आज दूतावास को बंद कर दिया गया है. महिला ने अपने बैग के अंदर हथगोला रखा हुआ था. हालांकि महिला को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है और नाकाम हुए हमले को लेकर सारी जानकारियों का पता भी लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- उत्तरप्रदेश- एयरफोर्स का फाइटर प्लेन जगुआर हुआ क्रैश, हादसे में पायलट सुरक्षित

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने अफगानिस्तान से अपील की है कि मजार-ए-शरीफ में उनके वाणिज्य दूतावास को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और इस नाकाम हमले की हर जानकारी को उनके साथ साझा किया जाए. जब तक कि मजार-ए-शरीफ में पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास को ठोस सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जाती है तब तक दूतावास को बंद रखने का ऐलान किया गया है.

Previous articleउत्तराखंड के केदारनाथ में 9 फीट तक जमी बर्फ, दिल्ली में भी देखने को मिला असर
Next articleअमेरिका – मां को याद कर कमला हैरिस ने ट्रम्प के खिलाफ भरी हुंकार