VIDEO: चिल्लाकर महिला बोली, ‘मैं कर्नल की बीवी हूं…बैरियर हटाओ’.. फिर बीच सड़क मचा बवाल

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। पाकिस्तान में कर्नल की बीवी ने पुलिस की भद्द पीट दी। मामला पाकिस्तान के हजारा मोटरवे का बताया जा रहा है। यहां पुलिस किन्हीं कारणों से सड़क पर बैरियर लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान कर्नल की बीवी अपनी लग्जरी कार से वहां पहुंची। कार में दो-तीन लोग और मौजूद थे। पुलिस ने कर्नल की बीवी के वाहन को बैरियर के आगे नहीं जाने दिया। कुछ देर तो महिला कार में बैठे ही वहां तैनात पुलिसकर्मियों से बात करती रही। महिला ने अपना परिचय कर्नल की बीवी के रूप में दिया और बैरियर हटाने के लिए कहा। काफी देर तक पुलिस ने बैरियर नहीं हटाया तो महिला कार से बाहर निकली और वहां लगे बैरियर उखाड़ फेंके।

ट्विटर पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है। बताया जा रहा है कि खुद को पाकिस्‍तानी सेना के कर्नल की बीवी बताने वाली महिला को जब हजारा मोटरवे पर पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वह काफी गुस्सा हो गईं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वह पुलिसवाले के साथ बदतमीजी भी कर रही हैं और अपशब्द भी बोल रही हैं।

पुलिस के मना करने के बाद भी महिला ने चेकपोस्ट को उखाड़ कर फेंक दिया और अपनी कार लेकर निकल गई। घटना बुधवार (20 मई) की शाम 5 बजे की बताई जा रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख ने तत्‍काल एक्शन लेते हुए कर्नल के खिलाफ अनुशासनात्‍मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles