आतंकियों के खौफ में पाकिस्तान पुलिस! अब नहीं पहनेगी वर्दी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तलिबान पाकिस्तान के सुरक्षाकर्मियों पर हुए ताबड़तोड़ हमलों से पुलिस प्रशासन बुरी तरह बौखला गया है. पेशावर कैपिटल सिटी पुलिस ने एक आदेश जारी किया है. इसमें पुलिस कर्मियों को आदेश दिया गया है कि वे कार्यालय आते-जाते समय या यात्रा करते समय अपनी वर्दी ना पहने; वरना उन्हें आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है। ध्यान रहे कि अगस्त के शुरुआती 21 दिनों में आतंकवादी संगठन ने पाकिस्तान के सुरक्षाकर्मियों पर 83 से ज्यादा हमले किए हैं।

दिलचस्प यह है कि आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किए गए इस आदेश की जमकर हंसी उड़ाई है और कहा है कि अगर पुलिसकर्मी वर्दी नहीं पहनेंगे तो पुलिस कर्मी कैसे रहेगा? आतंकवादी संगठन ने जारी बयान में कहा है कि पुलिसकर्मी कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले वह उनके निशाने पर रहेंगे. इसके साथ ही आतंकवादी संगठन ने ताबड़तोड़ चार हमले और किए।

इनमें मालाकंद जिले के दरगई इलाके में बिना वर्दी पहने हुए एक पुलिसकर्मी पर भी हमला किया गया है. पेशावर कैपिटल पुलिस द्वारा जारी इस आदेश को लेकर पुलिस महकमा दो भागों में बंंट गया है। कुछ पुलिसकर्मी जहां इस आदेश को उनकी सुरक्षा से संबंधित आदेश मान रहे हैं वही दूसरी तरफ पुलिस का एक तबका मान रहा है कि इस आदेश से आतंकवादियों के हौसले और बुलंद हो जाएंगे। फिलहाल पेशावर कैपिटल पुलिस द्वारा जारी इस आदेश को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ गई है और हो सकता है कि आने वाले दिनों में यह आदेश वापस कर लिया जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles