Wednesday, April 2, 2025

pakistan floods: प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही पर शोक ब्यक्त किया, स्थिति के जल्द सामान्य होने की कामना की

नई दिल्ली:  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने  कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही को देखकर दुखित हूं. मोदी पड़ोसी मुल्क में शीघ्र अति शीघ्र शीघ्र हालात होने की कमाना की है. पाकिस्तान में आई बाढ़ से मरने वालों की तादाद 1,100 के आस पास पहुंच गई. पाकिस्तान के पीएम  शहबाज शरीफ के मार्गदर्शन वाली सरकार ने विनाशकारी तबाही से निपटने के लिए मदद की गुहार लगाई है. बाढ़ से देश की तकरीबन 3 करोड़ 30 लाख जनसंख्या प्रभावित हुई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘पाकिस्तान में बाढ़ से हुई बर्बादी को देखकर दुख हुआ. हम पीड़ितों, जख्मियों  और इस प्राकृतिक आपदा को झेल रहे सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना जाहिर करते हैं और शीघ्र हालात सामान्य  होने की कमाना करते हैं.

पाकिस्तान में प्राकृतिक तबाही से निजात पाने  के लिए मुख्य संगठन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सोमवार यानी बीते कल जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक विनाशकारी बाढ़ के चलते कम से कम 1,061 लोगों की जान गई है और 1,575 लोग जख्मी हुए हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles