भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का सुर थोड़ा नरम होता दिख रहा है। शनिवार को एक इंटरव्यू में डार ने कहा कि अगर भारत और हमले नहीं करता, तो पाकिस्तान भी जवाबी कार्रवाई पर रोक लगाने पर विचार कर सकता है। डार ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि हमने अब तक संयम बरता, लेकिन हमारी सहनशीलता की भी सीमा है। भारत अगर रुकता है, तो हम भी पीछे हट सकते हैं।
भारत की जवाबी कार्रवाई बनी चर्चा का केंद्र
पाक विदेश मंत्री के इस बयान से ठीक पहले भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। यह कड़ा कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में उठाया गया, जिसमें 26 मासूमों की जान गई थी।
अमेरिका को दिया गया संदेश
इशाक डार ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने यह बात अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो को भी कही। रूबियो ने इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात की थी। डार की यह कूटनीतिक नरमी अमेरिका की उस अपील के बाद सामने आई है, जिसमें उसने दोनों देशों से तनाव घटाने और सीधे संवाद की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया।
सीमा पर जंग जैसे हालात, भारतीय सेना ने दी चेतावनी
दूसरी ओर, भारत ने पाकिस्तान की सैन्य गतिविधियों को लेकर चेतावनी दी है। सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने अपने सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में तैनात करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने पंजाब में वायुसेना अड्डे को निशाना बनाते हुए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलें दागीं। साथ ही श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में मेडिकल सेंटरों पर भी हमले किए गए।”
ड्रोन्स और जेट्स से हमले, भारत ने दिया जवाब
पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमा पर भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन, जेट और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। भारत ने भी इन हमलों का करारा जवाब दिया है। कर्नल कुरैशी ने कहा, “हम हर कार्रवाई का सटीक और सशक्त जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि भारत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।”