नई दिल्ली। पाकिस्तान के खाने और दिखाने के दांत हमेशा अलग होते हैं। पुलवामा हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद पर उंगली उठ रही है तो पाकिस्तान ने अब हाफिज सईद के दो आतंकी संगठनों को एक तरह से छूट दे दी है।
पाक के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण ने सोमवार को आतंकी संगठनों की सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार मसूद अजहर के जैश पर 2002 से प्रतिबंध है। इसमें हाफिज के संगठन लश्कर-ए-तैयबा को भी प्रतिबंधित बताया गया है, लेकिन लश्कर पर 16 साल पहले लगाए गए प्रतिबंध के बाद बने दो नए संगठन सिर्फ नजरदारी में हैं।
बता दें कि 2002 में लश्कर पर प्रतिबंध लगने के बाद हाफिज सईद ने जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत नाम से दो नए आतंकी संगठन बनाए थे। पाक की सरकार कह रही है कि बीती 21 फरवरी से दोनों संगठनों पर नजरदारी रखी जा रही है। जबकि, इन संगठनों की आतंकी गतिविधियों के बारे में भारत कई बार पड़ोसी मुल्क को सबूत दे चुका है।