इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिक की कार का पीछा करता ISI एजेंट, कायराना हरकत का वीडियो हुआ वायरल

isi agent

राजसत्ता एक्सप्रेस। भारत में अपने जासूसों के पकड़े जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान अब कायराना हरकत पर उतर आया है। एक तरफ पर वो सीमा पर गोलीबारी करने में जुटा हुआ है और दूसरी तरफ इस्‍लामाबाद में भारतीय दूतावास के वरिष्‍ठ अधिकारियों को डराने की कोशिश में लगा हुआ है। अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इस्‍लामाबाद में भारतीय दूतावास के वरिष्‍ठ अधिकारियों के पीछे जासूस लगा दिए हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बाइक पर सवार होकर ISI का एजेंट भारतीय राजनयिक का पीछा करता दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, ISI एजेंट इस्‍लामाबाद में भारतीय दूतावास के कार्यकारी उच्‍चायुक्‍त गौरव अहलूवालिया के घर जाते वक्त उनकी कार का पीछा कर रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि इस तरह की हरकत अहलूवालिया को परेशान करने और उनको उकसाने के इरादे से की गई है। ये भी कहा जा रहा है कि इस हरकत के पीछे हाल ही में दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमिशन के दो अधिकारियों पर लगे जासूसी के गंभीर आरोप की बौखलाहट में की गई है। जब से पड़ोसी मुल्क के जासूस पकड़ गए हैं, पाकिस्तान भड़का हुआ है। पहले तो एक जून को उसने हलूवालिया को समन भेजा और उक्त मामले को लेकर पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय ने अहलूवालिया के सामने आपत्ति जताई।

गौरतलब है कि 31 मई को दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी दूतावास के दो अधिकारियों को जासूसी रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इन दोनों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब ये दोनों पैसों का लालच देकर एक व्यक्ति से सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज हासिल करने का प्रयास कर रहे थे। ये दोनों अधिकारी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में
वीजा असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे। इसका खुलासा होने के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इन्हें भारतीय नागरिक साबित करने में जुट गया। पकड़े गए दोनों जासूसों के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं.

ISI के मोहरे थे आबिद और ताहिर, सेना के जवानों से करते थे दोस्ती फिर ऑपरेशन को देते थे अंजाम

Previous articleपति के दोनों पैर टूटे थे.. पत्नी ने उठा लिया कंधे पर, पढ़ें रूह कंपा देने वाली यह दर्द भरी दास्तां
Next articleकोरोना संक्रमित थे George Floyd, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा- आखिर कैसे गई उनकी जान