नई दिल्ली – कोरोना वायरस पूरी दुनिया में चिंता का विषय बन चुका है..जिसकी शुरूआत चीन से हुई…चीन में इस वायरस से ग्रसित लोगों की लगातार मौत हो रही है.जिसे देखते हुए दुनिया भर के देश चीन से अपने नागरिकों को अपने देश बुला रहे हैं..लेकिन पाकिस्तान ऐसा देश हैं जिसे अपने नागरिकों की बिल्कुल फिक्र नहीं है…पाकिस्तान के नागिरक वापस आने के लिए पाकिस्तानी सरकार से गुहार लगा रहे हैं, मिन्नते कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तान है कि अपने कानों में रूएं दबाकर बैठा है…पाकिस्तान हमेशा से भारत से बदला लेने की फिराक में रहता है.लेकिन भारत चीन से लगातार अपने नागरिकों को वापस बुला रहा है…लेकिन पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को वहां पर मरने के लिए छोड़ रखा है…पाकिस्तान के ही लोग अपनी सरकार को कोस रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत से कुछ सीखो…शर्म करो पाकिस्तान शर्म
सोशल मीडिय़ा पर वायरल इन वीडियो से अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान इतना पाई-पाई का मोहताज हो गया है कि वो अपने नागरिकों को चीन से वापस अपने वतन नहीं ला सकता…और बात करते हो तुम भारत से टक्कर की…इन सबके बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति का ट्वीट भी जरा देख लीजिए जो अपने नागरिकों से कह रहे हैं कि वहीं पर रहो और भुगतो….साथ ये भी कह रहे हैं कि वहां पर जो कोरोना वायरस से ग्रसित लोग हैं उनकी मदद करो…पाकिस्तान के नागरिक पाकिस्तानी सरकार से वापसी की गुहरा लगा रहें तो जवाब पाकिस्तान की सरकार कह रही है कि वहीं पर रहो और चीन की मदद करो….