पाकिस्तान के पेशावर के मस्जिद में हुए धमाके में जान गवाने वालों की तादाद बढ़कर 80 के पार पहुंच गई है। पेशावर में एक हॉस्पिटल के प्रवक्ता के अनुसार, सोमवार यानी बीती शाम को हुए विस्फोट में जख्मी हुए 57 लोगों का अभी भी उपचार जारी है। पेशावर में मस्जिद के अंदर लगभग 400 नमाजी नवाज पढ़ रहे थे, जब एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम के जरिए उड़ा लिया। मृतकों में 27 पुलिस अफसर भी शामिल हैं।
दक्षिण एशियाई देश की इकोनॉमी के लिए फंडिंग को अनलॉक करने पर बातचीत शुरू करने के लिए इस्लामाबाद में एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) मिशन के एक दिन पूर्व घटना को अंजाम दिया गया।
सोमवार दोपहर लगभग 1.40 बजे, पाकिस्तान के पेशावर में एक अत्यधिक किलेबंद सुरक्षा परिसर में एक भीड़ भरी मस्जिद के अंदर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। हमलावर ‘रेड ज़ोन’ परिसर में जाने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा संचालित कई बैरिकेड्स से गुजरा, जिसमें पुलिस और आतंकवाद-रोधी कार्यालय हैं।
प्रारंभिक मौत की संख्या 17 थी, जबकि अन्य लोग गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती थे। वीडियो में पुलिस और बचावकर्मियों द्वारा घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मशक्कत के दौरान अराजक दृश्य दिखाई दिए।
विस्फोट से मस्जिद की ऊपरी मंजिल नीचे आ गई, जिससे दर्जनों नमाजी मलबे में फंस गए। बचावकर्मी ढही हुई छत को काटकर नीचे उतरने और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए संघर्ष कर रहे थे।