पाकिस्तान में हाल ही में हेलीकॉप्टर क्रैश का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में सोमवार को हेलीकॉप्टर क्रैश की यह घटना सामने आई। पाकिस्तान में जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, वो WS-61 Sea King हेलीकॉप्टर था और पाकिस्तान की नेवी का था। पाकिस्तान की नेवी के हेलीकॉप्टर के इस तरह क्रैश होने से नेवी में भी हड़कंप मच गया है।
पाकिस्तान की नेवी का हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान के ग्वादर इलाके में क्रैश हुआ। यह घटना सोमवार सुबह की है और इसका वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें हेलीकॉप्टर को एक पहाड़ी पर क्रैश होते दिखाया गया है।
Footage of the Pakistan navy’s helicopter crash in Gwadar of Balochistan
— Pirdhan Baloch (@PirdhanB) September 4, 2023
पाकिस्तान के बलूचिस्तान के ग्वादर इलाके में नेवी का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 3 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में पाकिस्तान की नेवी के दो अधिकारियों के साथ ही एक सैनिक भी शामिल है।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान के ग्वादर इलाके में नेवी का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की जांच शुरू हो गई है। जांच करने वाली टीम हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के कारण की जांच कर रही है।