जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर रोजाना नापाक हरकतें कर रहा है। गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में पाक सेना ने मोर्टार दागे साथ ही गोलाबारी की। भारतीय सेना पाक की इस नापाक हरकत का जवाब दे रही है। बता दें कि पाक सेना आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए लगातार इस तरह की हरकतें कर रही है।
इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में लगभग सवा दो घंटे तक भारी गोलाबारी की। छोटे-बड़े हथियारों का प्रयोग करते हुए रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। हालांकि सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग बंद कर दी गई।
बताया जाता है कि बुधवार सुबह पौने आठ बजे के करीब सीमा पार से नौशेरा सेक्टर के पुखरणी, वंड मोडा, अनवस भंडार में छोट-बड़े हथियारों से बिना कारण भारी गोलाबारी शुरू कर दी गई। गोलाबारी दस बजे तक जारी रही। सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलाबारी में किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं है।
वहीं, मंगलवार देर शाम पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर के करमाड़ा और मंडी तहसील के सावजियां सेक्टर में पाकिस्तान ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया था। यहां शाम साढ़े छह बजे से आठ बजे तक पाकिस्तान ने गोलाबारी की थी। कश्मीर घाटी के उड़ी सेक्टर में मंगलवार को घुसपैठ कराने के लिए सीमा पार से फायरिंग की गई थी।
तीन जवान हो चुके हैं शहीद
15 अगस्त से सीमा पार से जारी संघर्ष विराम उल्लंघन में तीन जवान शहीद हो चुके हैं। पुंछ के मेंढर के मनकोट, कृष्णा घाटी और कीरनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोले दागे। इसमें एक जवान शहीद हो गया। इसके बाद राजोरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी में देहरादून निवासी लांस नायक संदीप थापा शहीद हो गए थे।