स्वयं पर हुए आत्मघाती हमले के पश्चात पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आर्मी और सरकार पर जो कथित आरोप लगाए हैं, उससे पाक की आर्मी चिढ़ गई है. पाकिस्तानी आर्मी ने सरकार से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान के विरुद्ध एक सीनियर आर्मी ऑफिसर को बदनाम करने के लिए कानूनी कार्रवाई प्रारंभ करने की मांग की है.
अपनी हत्या के प्रयास की साजिश में आर्मी के एक सीनियर अफसर के शामिल होने के पूर्व पीएम के आरोपों का उत्तर देते हुए खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (डीजी आईएसपीआर) के डायरेक्टर जनरल ने कहा कि PTI के प्रेसिडेंट द्वारा आर्गनाइजेशन और खास तौर पर एक वरिष्ठ आर्मी अफसर के विरुद्ध लगाए गए आरोप बेबुनियादी और गैर-जिम्मेदाराना हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बीते वृहस्पतिवार को पंजाब प्रांत के वजीराबाद में अपने लॉन्ग मार्च के दौरान चार गोलियां लगी थीं. उनके पैर में चोट आई हैं और उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. पूर्व पीएम का मानना है कि मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ, देश के होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह और ISI के मेजर जनरल फैसल के इशारे पर उन पर फायरिंग की गई.
इमरान खान के आरोपों का बेबुनियादी बताते हुए महानिदेशक आईएसपीआर ने एक कहा कि पाकिस्तान की आर्मी एक बेहद पेशेवर और अच्छी तरह से डिसिप्लिंड आर्गनाइजेशन होने के लिए गर्व करती है. जिसमें एक सशक्त और अत्यधिक प्रभावी आंतरिक जवाबदेही प्रणाली है. जो गैर-कानूनी कार्यों पर नकेल कसने के लिए पूरी सेना में लागू है.