पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद एक और पूर्व मंत्री शेख राशिद अहमद को अरेस्ट किया गया है। अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के मुखिया शेख राशिद अहमद पाकिस्तान के होम मिनिस्टर रह चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व होम मिनिस्टर को बुधवार देर रात मुर्री एक्सप्रेसवे से अरेस्ट किया गया। पुलिस ने कहा कि शेख राशिद के कब्जे से शराब की एक बोतल और एक हथियार जब्त की गई है। पुलिस की तरफ से ये भी कहा गया है कि जिस समय पूर्व गृह मंत्री को अरेस्ट किया गया, उस दौरान वे नशे में थे।
— Sheikh Rashid Ahmed (@ShkhRasheed) February 1, 2023
उधर, पूर्व होम मिनिस्टर का दावा है कि पुलिस ने एक्सप्रेसवे से नहीं बल्कि उनके घर से अरेस्ट किया है। वहीं, अहमद की तरफ से एक प्रवक्ता की ओर से वीडियो मैसेज जारी किया गया। कहा गया कि लगभग 12.30 बजे शेख राशिद अहमद को पंजाब प्रांत में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। इस्लामाबाद पुलिस के लगभग 300-400 लोग मंत्री के आवास में घुस गए, खिड़कियां तोड़ दीं, इसके बाद पूर्व मंत्री के साथ मारपीट की।
راشد شفیق کا تھانہ آبپارہ کے باہر بیان #ReleaserSheikhRasheed pic.twitter.com/v8SvlzZwRJ
— Sheikh Rashid Ahmed (@ShkhRasheed) February 1, 2023