Pakistan Politics: पाकिस्तान के पूर्व होम मिनिस्टर शेख अहमद अरेस्ट, बोले- 100-200 पुलिस मेरे घर में घुस कर की मारपीट

Pakistan Politics: पाकिस्तान के पूर्व होम मिनिस्टर शेख अहमद अरेस्ट, बोले- 100-200 पुलिस मेरे घर में घुस कर मारपीट

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री  फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद एक और पूर्व मंत्री शेख राशिद अहमद को अरेस्ट किया गया है। अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के मुखिया शेख राशिद अहमद पाकिस्तान के होम मिनिस्टर रह चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व होम मिनिस्टर को बुधवार देर रात मुर्री एक्सप्रेसवे से अरेस्ट किया गया। पुलिस ने कहा कि शेख राशिद के कब्जे से शराब की एक बोतल और एक हथियार जब्त की गई है। पुलिस की तरफ से ये भी कहा गया है कि जिस समय पूर्व गृह मंत्री को अरेस्ट किया गया, उस दौरान वे नशे में थे।

उधर, पूर्व होम मिनिस्टर का दावा है कि पुलिस ने एक्सप्रेसवे से नहीं बल्कि उनके घर से अरेस्ट  किया है। वहीं, अहमद की तरफ से एक प्रवक्ता की ओर से वीडियो मैसेज जारी किया गया। कहा गया कि लगभग 12.30 बजे शेख राशिद अहमद को पंजाब प्रांत में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। इस्लामाबाद पुलिस के लगभग 300-400 लोग मंत्री के आवास में घुस गए, खिड़कियां तोड़ दीं, इसके बाद पूर्व मंत्री के साथ मारपीट की।

Previous articleAssam: बाल विवाह के विरुद्ध असम में 4000 से ज्यादा केस दर्ज, CM बोले- तीन फरवरी से शुरू होगी कार्रवाई
Next articleShaligram Rocks: नेपाल से रामनगरी अयोध्या पहुंची शालिग्राम शिलाएं, प्रभु श्री राम की बनाई जाएगी प्रतिमा