Thursday, April 3, 2025

क्या कांग्रेस ने पाक के साथ मिलकर PM मोदी के खिलाफ ‘महागठबंधन’ बनाया है: अमित शाह

नई दिल्‍ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. शाह ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या राहुल ने पाक के साथ ‘महागठबंधन’ बना लिया है क्योंकि दोनों ही ‘मोदी हटाओ’ कह रहे हैं.

बीजेपी अध्यक्ष ने पाक के मंत्री फवाद हुसैन द्वारा किए ट्वीट का प्रयोग कर राहुल पर निशाना साधा. हुसैन ने पीएम मोदी पर राफेल सौदे को लेकर राहुल के ट्वीट को टैग किया जिसमें ‘पाकिस्तान के खिलाफ भाजपा नीत अभियान’ की व्याख्या की गई. शाह ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी कहते हैं कि ‘मोदी हटाओ.’

पाकिस्तान कहता है कि ‘मोदी हटाओ.’ अब पाकिस्तान भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के आधारहीन आरोपों का समर्थन करता है. क्या कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय महागठबंधन बना रही है?’’

अमित शाह ने हैशटैग #नापाककांग्रेस का इस्तेमाल किया. राफेल लड़ाकू विमान में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखा शब्दयुद्ध जारी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles