पाकिस्तान का भारत के लिए अफगान व्यापार मार्ग खोलने से इंकार

समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, अफगानिस्तान में अमेरिका के राजदूत जॉन बास ने कहा था कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र के जरिए भारत-अफगानिस्तान व्यापार मार्ग को बहाल करने पर विचार कर रहा है।

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र से होकर गुजरने वाले भारत-अफगानिस्तान व्यापार मार्ग की बहाली के लिए वार्ता करने को तैयार है। विदेश मंत्रालय ने रविवार को कुरैशी के हवाले से कहा, “हमारे क्षेत्र से होकर गुजरने वाले अफगानिस्तान-भारत व्यापार मार्ग को खोलने पर विचार करने के लिए पाकिस्तान तैयार नहीं हुआ है।”

यह भी पढ़ें- पोस्टग्रेजुएट संस्थान बनेगा पाकिस्तान का प्रधानमंत्री निवास

समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, अफगानिस्तान में अमेरिका के राजदूत जॉन बास ने कहा था कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र के जरिए भारत-अफगानिस्तान व्यापार मार्ग को बहाल करने पर विचार कर रहा है, जिसके बाद पाकिस्तान का यह खंडन सामने आया है।

बास ने पिछले सप्ताह एक भारतीय समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा था, “पाकिस्तान इस बारे में इस साल की शुरुआत में ही अफगानिस्तान से संपर्क कर चुका है और अपनी जमीन के रास्ते भारत व अफगानिस्तान के बीच व्यापार बहाल करने का संकेत दे चुका है।”

यह भी पढ़ें- सरहद पर बहे खून का बदला लेंगे-पाकिस्तान आर्मी चीफ

SOURCEआईएएनएस
Previous articleभजन सम्राट ‘अनूप जलोटा’ पर लग चुका है यह गंभीर आरोप
Next articleपाकिस्तान भारत के प्रति बदले अपना रवैया : राजनाथ