नई दिल्ली। एक तरफ जहां पूरी दुनिया खतरनाक कोरोना वायरस से लड़ने में जुटी है, वहीं भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अब भी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में लगा हुआ है। दुनिया कोरोना की जंग जीतने के लिए वैक्सीन खोजने में जुटी है और पाकिस्तान लॉन्चपैड में आतंकी तैयार करने में लगा है।
इस मुश्किल वक्त में भी पाकिस्तान कश्मीर में बॉर्डर पार से लगातर फायरिंग कर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। इसके साथ ही, कोरोना काल का फायदा उठाकर पाकिस्तान से कई आतंकी भारत में घुसने की ताक में बैठे हुए हैं। इसे लेकर शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे जमकर लताड़ा है।
सेना प्रमुख ने कहा है कि भारत इस संकट काल में दुनिया को दवाइयां और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है, लेकिन हमारा पड़ोसी हम पर हमला करने की ताक में बैठा है। बता दें कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे दो दिवसीय नियंत्रण रेखा के पास के क्षेत्रों के दौरे पर थे। अपना दौरा खत्म करने के बाद उन्होंने पाकिस्तान पर कई गंभीर आरोप लगाए।
सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन रहा है और कश्मीर के नागरिकों को अपना निशाना बना रहा है। उन्होंने पाकिस्तान की पोल खोलते हुए कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ का हर दिन प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना उन्हें घुसपैठ का मौका नहीं दे रही हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना पिछले एक हफ्ते में 15 से ज्यादा आतंकियों का मारकर गिरा चुकी है। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी आतंकी लॉन्च पैड फिर से सक्रीय हो गए हैं और आतंकी वहां ट्रेनिंग ले रहे हैं।
जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार लगभग 20 से 25 आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय हैं और भारतीय सेना की उनपर नजर है। भारत स्थिति की निगरानी कर रहा है। उनका कहना है कि पाकिस्तान ने बालाकोट में एक बार फिर से आतंकी कैंप सक्रिय कर लिए हैं।
सेना प्रमुख ने कहा कि जहां कोरोना की जंग को जीतने के लिए दुनियाभर के देश एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। तो वहीं, पाकिस्तान आतंक निर्यात कर रहा है। इससे पहले भी सेना के अधिकारी पाकिस्तान पर आरोप लगा चुके हैं कि पाकिस्तानी सेना कश्मीर में कोरोना से संक्रमितों को भेजने की प्लानिंग कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना की सक्रिया के चलते उसे कामयाबी नहीं मिल पा रही है।