Wednesday, April 2, 2025

पंजाब सीमा पर BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार

Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर इलाके में इंटरनेशनल बार्डर के पास से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने वृहस्पतिवार दोपहर एक पाकिस्तानी शख्स को अरेस्ट किया। BSF  ने कहा कि घुसपैठिया पाकिस्तान के सियालकोट का निवासी  है। उसकी शिनाख्त आमिर रजा के तौर पर हुई है।
उसे BSF जवानों ने बॉर्डर आउट पोस्ट निक्का में घुसपैठ करते हुए दबोचा है। घुसपैठिए से आगे की पूछताछ जारी है। बीते दो दिनों में यह दूसरी गिरफ्तारी है।
बुधवार की रात पंजाब के अमृतसर इलाके में राजाताल बॉर्डर पोस्ट पर तैनात सीमा सुरक्षा बल की 144 बटालियन के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार था।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने कहा कि घुसपैठिए पर जवानों फायरिंग की और बाद में उसे अरेस्ट कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान घुसपैठिए ने बांग्लादेशी नागरिक के रूप में अपनी पहचान बताई। उससे भी पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles