पाकिस्तानी एनएसए ने कहा, अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की जल्दबाजी में वापसी अच्छा विचार नहीं

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की जल्दबाजी में वापसी अच्छा विचार नहीं : पाकिस्तानी एनएसए

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) डॉ. मोईद युसूफ ने कहा है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की जल्दबाजी में वापसी अच्छा विचार नहीं है. उन्होंने कहा कि वाशिंगटन ने इस्लामाबाद को आश्वस्त किया था कि इस प्रक्रिया में उसे बलि का बकरा नहीं बनाया जाएगा जिससे युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में शून्यता उत्पन्न हो सकती है.

गौरतलब है कि अमेरिका ने 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी की घोषणा की है. पाकिस्तान का कहना है कि उसे चिंता है कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी और शांति प्रक्रिया अधर में लटकने से अफगानिस्तान में सुरक्षा शून्यता की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी.

युसूफ ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा अफगानिस्तान में शांति चाहता है और अमेरिकी सैनिकों की जल्द वापसी अच्छा विचार नहीं है. उन्होंने कहा, ”अमेरिका ने हमे आश्वस्त किया था कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान से वापसी के मद्देनजर बलि का बकरा नहीं बनाया जाएगा लेकिन समय ही बताएगा (कि वे अपने शब्दों पर कायम रहते हैं) क्योंकि इतिहास दूसरी ओर संकेत कर रहा है.’

Previous articleहिमाचल के विधायक नरेंद्र बरागटा का निधन, कोरोना से जीत ली थी जंग
Next articleयोगी सरकार ने बदले प्रयागराज, कौशाम्बी और बहराइच के DM, देखें ट्रांसफर लिस्ट