पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम निकले कोहली से आगे, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 11000 रन

Babar Azam broke Virat Kohli record: पाकिस्तान के क्रिकेट कैप्टन बाबर आजम इस वक्त अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में हैं। बाबर लगातार जबरजस्त बैटिंग कर रहे हैं और एक के बाद एक कीर्तिमान रच रहे हैं। बांग्लादेश के विरुद्ध बाबर ने 55 रनों की शानदार  अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने पूर्व इंडियन कैप्टन विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा है। बाबर सबसे कम इनिंग्स में 11000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

सबसे कम इनिंग्स में 11,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरा करने के मामले में बाबर आजम ने एशियाई बैट्समैन की लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है। इस मुकाबले  से पहले बाबर के खाते में कुल 10,947 रन थे। बाबर ने 3122 टेस्ट रन और 4664 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके खाते में 3216 रन मौजूद हैं। इससे पहले बाबर आजम ने सबसे तेज 10,000 अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में भी कोहली को पछाड़  दिया था। बाबर ने 251 इनिंग्स में यह कीर्तिमान स्थापित किया है, वहीं विराट कोहली ने 261 पारियों में 11,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे।

इस मुकाबले में बंगालदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में लिटन दास और कैप्टन शाकिब अल हसन की हाफ सेंचुरी इनिंग के बलबूते 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। दास ने 42 गेंद पर 6 चौके और 2 सिक्स के सहयोग से 69, वहीं कप्तान शाकिब ने इतनी ही गेंद पर 68 रनों की इनिंग खेली। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो-दो जबकि नवाज ने एक विकेट झटके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles