पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान पर भारत में स्मगलिंग का आरोप, ईडी ने फेमा के तहत भेजा नोटिस

जानकारी के मुताबिक राहत फतेह अली को भारत में अवैध तरीके से तीन लाख चालीस हजार यूएस डॉलर मिले थे. इनमें से राहत ने दो लाख पच्चीस हजार डॉलर की स्मगलिंग कर दी थी. अब मामले की जांच कर रही ईडी ने राहत को फेमा के तहत शोकॉज नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. ईडी ने राहत फतेह अली खान से दो करोड़ 61 लाख रुपये की राशि को लेकर जवाब मांगा है.

अगर ईडी जवाब से संतुष्ट नहीं होता तो राहत पर 300 प्रतिशत का जुर्माना लग सकता है. जुर्माना न भरने पर राहत के खिलाफ भारत में लुकआउट नोटिस जारी हो सकता है, साथ ही भारत में राहत के कार्यक्रमों पर भी रोक लग जाएगी.

ये भी पढ़ें- सालरिया गौ अभ्यारण्य : 30 से 40 गाय मिलीं मृत, भूख और ठंड से हुई मौत, प्रशासन ने शुरू की जांच

जांच में ये भी पता चला है कि राहत फतेह अली खान मीट कारोबारी मोइन कुरैशी की बेटी की शादी में भी आए थे. मोइन कुरैशी वही कारोबारी है, जिसके मामले की जांच को लेकर सीबीआई में घमासान मच गया था. पता चला है कि राहत फतेह अली खान के पास साल 2011 में भी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर सवा लाख डॉलर बरामद हुए थे. राहत के पास इन पैसों के कोई दस्तावेज नहीं थे.इसके बाद हुई जांच में पता चला कि राहत भारत में कार्यक्रमों की आड़ में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का गोरखधंधा करते हैं.

ये भी पढ़ें- तीन पत्रकारों समेत नोएडा सेक्टर 20 कोतवाल गिरफ्तार, 8 लाख रुपए थाने से हुए बरामद

ईडी ने केस दर्ज कर राहत को पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी किया था लेकिन राहत इस जांच में सहयोगी के लिए तैयार नहीं थे. इस बीच राहत फतेह अली खान के पैसे बदलवाने वाले मैनेजर की मौत के चलते भी ईडी की जांच में देरी हुई.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles