इस्लामाबादः सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान विभिन्न वजहों से कम से कम 42 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से कहा, “42 मृतकों में से, 30 पुरुष और 12 महलाएं हैं. इनमें से अधिकतर की मौत दम घुटने या सड़क दुर्घटनाओं में हुई है.”
ये भी पढे़ें- मथुराः राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आए 7 लोग, 2 की दर्दनाक मौत
मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, सरकारी और निजी कार्यक्रमों के अंतर्गत, इस वर्ष हज करने अबतक 1,84,210 पाकिस्तानी यात्री सऊदी अरब पहुंच चुके हैं.
आपको बता दें, सऊदी अरब में मक्का के पास मीना में 19 अगस्त को तरवियाह की रस्म के साथ हज की शुरुआत हो गई है. इसमें 19 लाख 66 हजार 461 श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने हज यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए सभी स्थलों पर 25 अस्पतालों और 155 स्वास्थ्य केंद्रों का आवंटन किया है. इन 155 केंद्रों की क्षमता 5 हजार बिस्तरों, 180 एंबुलेंस और 100 वाहनों की है.